Teenage girl dies due to lightning in Balrampur | बलरामपुर में आकाशीय बिजली से किशोरी की मौत: घर के बाहर बीन रही थी आम, परिवार ने की प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग – Balrampur News
पवन तिवारी | बलरामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बलरामपुर में आकाशीय बिजली से किशोरी की मौत।
बलरामपुर के भटपुरवा चौधरीडीह में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान रियासत अली की 12 वर्षीय पुत्री दिद्दन पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना उस समय हुई जब वह घर से बाहर आम के पेड़ के नीचे आम बीन रही थी।
बिजली गिरने से बच्ची के कपड़े जल गए और वह मौके पर ही झुलस गई। परिवार के लोग तुरंत उसे निजी वाहन से श्रावस्ती के सिरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दिद्दन परिवार में पांच भाइयों की इकलौती बहन थी। उसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव के लोगों के अनुसार दिद्दन एक चंचल और होनहार बच्ची थी।

बच्ची के चाचा ने बताया कि तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी। दिद्दन आम बीनने गई थी। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वह गिर पड़ी। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।