Two women got shot in celebratory firing in Sarnath varanasi | सारनाथ में हर्ष-फायरिंग में दो महिलाओं को लगी गोली: भत्तावन की रस्म में रिेश्तेदार ने चलाई गोली, दोनों घायल अस्पताल में भर्ती – Varanasi News



वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात शादी समारोह से पहले आयोजित रस्मों में रिश्तेदारों ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लग गई। आयुषी मिश्रा (20 वर्ष) और रीना पांडे (70 वर्ष) को पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद दो

.

दोनों महिलाओं के पैर में गोली लगते ही कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया, रिश्तेदारों के बीच अफरा तफरी की स्थिति हो गई। आनन फानन दौड़े पड़ोसियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल आयुषी मिश्रा और उनकी दादी रीना पांडे को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया। कार्यक्रम में फायरिंग करने वाला रिश्तेदार घटनास्थल से फरार हो गया।

रीना पांडे ने बताया कि सोमवार को घर में पोते की शादी थी इसके लिए रिश्तेदार जुटे थे। रात में 11 बजे भात पहनाने का कार्यक्रम चल रहा था और सभी लोग छत पर जुटे थे। इसी दौरान एक रिश्तेदार ने अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग करने लगे, ऊपर ट्रिगर दबाने पर फायर नहीं हुआ तो नीचे पिस्टल लाकर देखने लगे।

इसी दौरान अचानक गोली चल गई और हम दोनों घायल हो गए। पुलिस मामले में अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है, साथ ही फायरिंग करने वाले की तलाश भी की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी ने भी मामले की तहरीर नहीं दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *