9 temples were demolished as they became an obstacle in widening the highway | हाईवे चौड़ीकरण में बाधा बने 9 मंदिर तोड़े गए: मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग को 4 लेन बना रहा NHAI; बीच में आई मजार और कब्रिस्तान भी ध्वस्त – Moradabad News
मुरादाबाद से काशीपुर के बीच चल रहे हाईवे 4 लेन के कार्य में बीच में आ रहे 9 मंदिरों को एनएचएआई ने जेसीबी से तोड़ दिया है। रास्ते में आ रही एक मजार और कब्रिस्तान को भी ध्वस्त कर दिया गया है। चौड़ीकरण का काम अभी जारी है, ऐसे में टूटने वाले मंदिरों, मजा
.
मुरादाबाद- काशीपुर हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे 9 मंदिरों और मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। गांव उस्मानपुर में लोगों ने मंदिर हटाने के विरोध में हंगामा भी किया। शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की। जिस तरह मंदिर की मूर्तियों को जेसीबी पर टांगकर हटाया गया उसे लोगों ने देवी देवताओं का अपमान बताते हुए इसका विरोध किया। हालांकि, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर लोग किसी तरह शांत हुए।
शनिवार को डिलारी थाना क्षेत्र में हाईवे पर अभियान चलाया गया। एसडीएम प्रीति सिंह और सीओ रुद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में भारी पुलिसबल और पीएसी के साथ अभियान शुरू किया गया।
हाईवे चौड़ीकरण के लिए पहले से ही एनएचएआई ने बीच में आ रहे सभी निर्माणों को चिन्हित करके उन पर लाल निशान लगा दिए हैं। हाईवे चौड़ीकरण के लिए इन सभी को तोड़ा जाना है।