Power cuts started in Varanasi as the heat increased | वाराणसी में गर्मी बढ़ते ही शुरू हुई बिजली कटौती: ट्रांसफार्मर नहीं उठा पा रहा लोड, उपकेन्द्र पर पहुंच जा रहे उपभोक्ता – Varanasi News


वाराणसी जनपद में इन दिनों बिजली कटौती की समस्या गर्मी के साथ ही बढ़ती जा रही हैं। दिन से अधिक कटौती की समस्या रात में हो रही है। जिसके चलते स्थानीय लोग उपकेन्द्र पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। जेई का कहना है कि गर्मी में ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक हो जा रह

.

वहीं,विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए टीम की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी पर बिजली चोरी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रबंधन निदेशक ने देर रात पांडेपुर उपकेन्द्र का किया निरीक्षण।

प्रबंधन निदेशक ने देर रात पांडेपुर उपकेन्द्र का किया निरीक्षण।

करौंदी उपकेंद्र से गायब दिखे जेई, नहीं उठा फोन

वाराणसी के महामना पुरी कालोनी में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 22 घंटे से लाइट नहीं है। फोन करने पर जेई का फोन नहीं उठा रहा है जिसके बाद स्थानीय लोग उपकेन्द्र पहुंचे वहां हंगामा किया। मामले को SDO ने संज्ञान लिया जिसके बाद लाइट जोड़ी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि महामना लेन में बहुत से नये घर बने हैं बिजली का लोड इसलिए बढ़ गया है लेकिन टांसफार्मर का लोग विभाग द्वारा नहीं बढ़ाया जा रहा है।

डीएम ने हेल्पलाइन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

डीएम ने हेल्पलाइन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

5 टीम वाराणसी में बिजली चोरी के खिलाफ कर रहे छापेमारी

अवर अभियंता कल्लू राम यादव ने बताया सेवापुरी, जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस, कुरौना, परमंदापुर गांव में शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दर्जनों रिहायशी मकानों, दुकानों व घरों पर छापेमारी की गई। अभियान के दौरान परमंदापुर के चार लोग मीटर से इतर कटिया मारकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

करौंदी उपकेंद्र पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी‌ ।

करौंदी उपकेंद्र पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी‌ ।

पहले दिन 3.8 लाख की हुई वसूली

उधर, 33 केवी उपकेंद्र नेवादा के तहत अभियान चलाया गया इसमें 308 ग्राहकों के परिसर चेक किए गए। 23 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि 38 किलोवाट की गई। चार उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। चेकिंग में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बकाए पर 38 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। अभियान के दौरान 3.6 लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया। वहीं 27 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *