uttar pradesh weather imd weather update rain alert thunderstorm wind and heatwave video west up rain | UP के 8 जिलों में बारिश…22 में लू का अलर्ट: पिछले 24 घंटे में 8 शहरों में तेज आंधी के साथ बरसात हुई, कुशीनगर में ओले गिरे, 3 की मौत – Varanasi News


यूपी में तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 22 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है।

.

वहीं पिछले 24 घंटे में मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर समेत 8 जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। नोएडा के आंधी से फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे उखड़ गए। कुशीनगर में बारिश के साथ 30 मिनट ओले गिरे। यहां बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत हो गई।

बलरामपुर में आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आकर 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। वह आंधी से पेड़ से गिरे आम बीन रही थी। बच्ची अपने 5 भाइयों की इकलौती बहन थी।

महाराजगंज में भी बूंदाबांदी हुई है। सहारनपुर में भी तेज हवाएं चलीं। हल्की बूंदाबांदी हुई है। बहराइच में धूल भरी आंधी आई। इतनी तेज हवा चली कि टीनशेड उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं। गोरखपुर में भी धूल भरी आंधी चली।

कल की 4 तस्वीरें देखिए-

कुशीनगर में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।

कुशीनगर में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।

कुशीनगर में आंधी के साथ बारिश हुई।

कुशीनगर में आंधी के साथ बारिश हुई।

कुशीनगर में बारिश से तापमान 2 डिग्री गिर गया है।

कुशीनगर में बारिश से तापमान 2 डिग्री गिर गया है।

बलरामपुर में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई।

बलरामपुर में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई।

काशी-प्रयागराज में भीषण गर्मी शुक्रवार को प्रयागराज में इतनी गर्मी थी कि नगर निगम ने फव्वारे से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू करा दिया है। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बेली अस्पताल में हीट वेव की चपेट में आए लोगों के लिए 10 बेड रिजर्व किए गए हैं।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के पैर न जलें, इसलिए जूट के मैट बिछाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे मंदिर कॉरिडोर परिसर को जर्मन हैंगर से पैक किया गया है। कॉरिडोर परिसर में कूलर और पंखे भी लगाए गए हैं। ORS घोल की भी व्यवस्था की गई है।

प्रयागराज में इतनी गर्मी है कि नगर निगम ने फव्वारे से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू करा दिया है।

प्रयागराज में इतनी गर्मी है कि नगर निगम ने फव्वारे से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू करा दिया है।

बहराइच में धूल भरी आंधी आई। इतनी तेज हवा चली कि टीनशेड उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं।

बहराइच में धूल भरी आंधी आई। इतनी तेज हवा चली कि टीनशेड उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं।

क्यों बदला मौसम? वाराणसी के BHU में मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया, बंगाल के खाड़ी तक मानसून एक्टिव हो रहा है, जिसका असर यूपी के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। 18 मई तक अलग अलग जिलों में बारिश और आंधी आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यूपी में मानसून 20-24 जून के बीच आएगा।

आज क्या होगा?

पिछले साल कब आया था मानसून

22 जिलों में लू की चेतावनी…

कुशीनगर में बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत कुशीनगर के कसया में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने खेत में काम कर रही थी, तभी अचानक गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बिजली गिरने से मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संगीता देवी के रूप में हुई है। पूरा मामला खासियत थाना क्षेत्र के श्यामपुर हतवा गांव का है।

वहीं, खड्डा थाना क्षेत्र के करदह ग्राम सभा में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। आंधी से एक किसान पर पेड़ गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसान खड्डा बाजार से अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में यह घटना घटी।

बलरामपुर में बिजली गिरने से 12 साल बच्ची की मौत

बलरामपुर में आंधी-बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मामला हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के भटपुरवा चौधरीडीह गांव का है। रियासत अली की बेटी दिद्दन घर के बाहर लगे पेड़ के नीचे आम बीन रही थी। तभी बिजली गिरी। चपेट में आकर बच्ची के कपड़े तक जल गए और वह गंभीर रूप से झुलस गई।

घटना के तुरंत बाद परिवार के लोग बच्ची को श्रावस्ती जिले के सिरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *