Woman beaten up in land dispute in Pilibhit, VIDEO | पीलीभीत में जमीनी विवाद में महिला को पीटा, VIDEO: अपने हिस्से के घर का निर्माण करा रही थी, जेठ और रिश्तेदारों ने चलाए पत्थर – Pilibhit News
पीलीभीत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीलीभीत में जमीनी विवाद में महिला को पीटा।
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अमखिड़िया में एक महिला को उसके जेठ और रिश्तेदारों ने पीटा। पीड़िता नरगिस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नरगिस के पति के चार भाई हैं। 20 साल पहले सभी भाइयों का बंटवारा हो चुका था। नरगिस के हिस्से में आया घर जर्जर हो गया था। इसलिए वह नया घर बनवा रही थी।
9 मई को दोपहर 3 बजे निर्माण कार्य के दौरान उसके जेठ इरफान, इकबाल, मोहम्मद यासीन और उनके बेटे आरिफ, रियाज अहमद और मोहम्मद फैजान वहां पहुंचे। उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट की।
नरगिस की भाभी सीरी और पति अबरार अहमद बचाने आए। आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। आरोपियों ने घर में ईंट-पत्थर फेंके और सामान तोड़फोड़ दिया। पीड़िता के पास घटना का वीडियो भी है।
जहानाबाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।