A huge fire broke out in a 3-storey grocery store in Jhansi…VIDEO | झांसी में 3 मंजिला किराना स्टोर में लगी भीषण आग…VIDEO: एक घंटे बाद पहुंची दमकल, तब तक 3 दुकानों में फैली, 25 लाख का नुकसान – Jhansi News


झांसी के चिरगांव में रविवार रात 3 मंजिला किराना स्टोर में भीषण आग लग गई।

झांसी के चिरगांव में रविवार रात 3 मंजिला किराना स्टोर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन दुकानों में फैल गई। 40 से 50 फीट ऊंची लपटें उठने लगी। आग को बढ़ते देख 15 से 20 लोग हैंडपंप से बाल्टी लाकर पानी डालने लगे।

.

सबमर्सिबल पंप भी चलाया गया। इससे आग फैल नहीं पाई। करीब एक घंटे बाद दमकल पहुंची। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

30 साल पुरानी है किराना स्टोर

आग लगने के बाद काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

आग लगने के बाद काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

चिरगांव निवासी प्यारेलाल शिवहरे की मैन रोड पर विद्या मंदिर स्कूल के पास शिवहरे किराना स्टोर था। करीब 30 साल पुराना यह स्टोर 3 मंजिला बना है। इसके पड़ोस में अखिलेश श्रीवास्तव की टेंट हाउस एवं जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार को दोनों दुकान बंद थी।

रात करीब 9 बजे अखिलेश के जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग 3 मंजिला किराना स्टोर और कोमल यादव के सिंचाई पाइप तक पहुंच गई। इसके बाद ऊंची लपटे उठने लगी। यह देख काफी लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।

इंस्पेक्टर ने खुद डाला पानी

सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तीनों दुकानों में भीषण आग लगी थी। चूंकि, कस्बे में फायर स्टेशन नहीं है। ऐसे में दमकल को आने में देर हो रही थी। तब इंस्पेक्टर लोगों के साथ आग पर पानी डालने लगे।

15 से 20 हैंडपंप से बाल्टी भरकर पानी डालने में जुट गए। पड़ोसी ने जनरेटर चलाकर सबमर्सिबल पंप चलाया। इससे आग आगे नहीं बढ़ पाई। करीब एक घंटे बाद मोंठ और फिर झांसी की 4 दमकल पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

नगर पालिका से नहीं मिली मदद

घटना के बाद पुलिस और लोग नगर पालिका के अफसरों को भी फोन लगाते रहे। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। दुकानों के शटर बंद होने की वजह से पानी अंदर तक नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में नगर पालिका से जेसीबी बुलानी थी। साथ में पानी का टैंकर। मगर अफसरों ने फोन नहीं उठाए। जबकि नगर पालिका का दफ्तर महज 200 मीटर की दूरी पर था। तब पुलिस ने निजी जेसीबी बुलाकर शटर तुड़वाई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दिल्ली गए हैं कारोबारी

बताया जा रहा है कि कारोबारी प्यारेलाल शिवहरे अपने बेटे के पास दिल्ली गए थे। इस वजह से दुकान दो दिन से बंद थी। उनको 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना पर अखिलेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। जबकि प्यारेलाल को भी सूचना दे दी गई है। वे झांसी के लिए रवाना हो गए हैं।

थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *