Another elderly person injured in a fight during a Tilak ceremony dies | तिलक समारोह में मारपीट में घायल दूसरे बुजुर्ग की मौत: लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, खाने को लेकर हुआ था विवाद – Miyaganj (Bangarmau) News


रविशंकर | मियागंज (बांगरमऊ), उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक चंद्रपाल की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक चंद्रपाल की फाइल फोटो।

उन्नाव में आसीवन थाना क्षेत्र के अनवर खेड़ा गांव में तिलक समारोह के दौरान हुई मारपीट की घटना में घायल दूसरे बुजुर्ग की भी मौत हो गई। 30 अप्रैल की रात को हुए विवाद में घायल चंद्रपाल की इलाज के दौरान शनिवार की मौत हो गई। इससे पहले झरतेरा बेहटा मुजावर निवासी नन्हक्के की 2 मई को मौत हो चुकी है।

थाना क्षेत्र के अनवर खेड़ा गांव में 30 अप्रैल की रात अजय पुत्र चंद्रपाल के तिलक समारोह के दौरान पड़ोसी के बच्चे बिना बुलाए भोजन करने लगे, जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में किशोरी और महिला समेत कई लोग घायल हो गए थे। तीन घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

खाने को लेकर हुआ था विवाद

घटना में घायल राजेश पक्ष के रिश्तेदार नन्हक्के निवासी झरतेरा बेहटा मुजावर की लखनऊ के अस्पताल में 2 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब दूसरे पक्ष के चंद्रपाल की भी शनिवार की रात में लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही चंद्रपाल का शव गांव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चंद्रपाल अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी, एक बेटा नीरज और चार बेटियां — रागिनी, पिंकी, रानू और मानू छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।

गांव में पुलिसबल तैनात

वहीं, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *