Cultural festival in Lucknow on the birth anniversary of Rabindranath Tagore | रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर लखनऊ में सांस्कृतिक महोत्सव: कोलकाता से आए कलाकारों ने रवींद्र संगीत से बांधा समां, दो विभूतियों को मिला सम्मान – Lucknow News
लखनऊकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने कैफी आजमी अकादमी के सभागार में रवींद्र संध्या 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोलकाता से आए प्रबुद्ध रहा और पौलोमी मजूमदार ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी।
स्थानीय कलाकारों ने नृत्य नाटिका ‘ऋतुरंगो’ के माध्यम से गुरुदेव की रचनाओं में वर्णित ऋतुओं की सुंदरता को मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रवींद्र सम्मान 2025 से दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुक्ता चटर्जी को बंगाली साहित्य में योगदान के लिए और पंडित अमित मुखर्जी को संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान मिला।
त्रैमासिक पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन
इस अवसर पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की त्रैमासिक पत्रिका ‘सृजन’ का विमोचन भी किया गया। यह लखनऊ की पहली बंगाली पत्रिका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के वरिष्ठ बंगाली समाजसेवी अशोक गांगुली उपस्थित रहे।यह आयोजन गुरुदेव को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लखनऊ में बंगाली सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का प्रयास भी था।