Illegal madrasa built on pond land | तालाब की जमीन पर बना अवैध मदरसा: प्रशासन की कार्रवाई से पहले संचालकों ने खुद शुरू किया तोड़ने का काम – Pilibhit News
पीलीभीत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीलीभीत की सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिलई पसियापुर में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को अब उसके संचालक खुद तोड़ रहे हैं। यह मदरसा फैजाने ताजुसरिया गाटा संख्या 313 के क्षेत्रफल 0.1980 हेक्टेयर पर बनाया गया था।
प्रशासनिक अधिकारियों को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और मदरसा संचालकों को नोटिस जारी किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मदरसा बनाते समय उन्हें नहीं पता था कि यह जमीन सरकारी तालाब की है।
अंदर लेंटर का मलबा बिखरा रहता है
मदरसे का गेट खुला रहता है। अंदर लेंटर का मलबा बिखरा रहता है। दीवारों का ढांचा बना हुआ है। जहां पहले दीनी तालीम दी जाती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा रहता है। आसपास के लोगों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कुछ लोगों ने बताया कि मदरसे का निर्माण कई साल पहले हुआ था। पहले किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब जब यह मामला सामने आया है तो संचालक खुद ही भवन को तोड़ रहे हैं।