The road has been broken for 10 years, the villagers are facing a lot of trouble in commuting | 10 साल से टूटी है सड़क, आवागमन में ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी – Fatehpur News



.

फतेहपुर प्रखंड को मसलिया क्षेत्र से जोड़ने वाली एकमात्र ग्रामीण सड़क पिछले दस साल से मरम्मत का इंतजार कर रही है। कालीपाथर मोड़ से सिंगटुटा पोखरा तक करीब 700 मीटर सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क के बीचोंबीच गड्ढे बन गए हैं। बारिश में जलजमाव हो जाते हैं। राहगीरों को चलने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 2015 में कराया गया था। जिसके बाद तीन-चार साल में ही सड़क टूटने लगी। ग्रामीण कार्य विभाग ने कुछ हिस्सों की मरम्मत कराई, लेकिन कालीपाथर मोड़ से सिंगटुटा पोखरा तक मरम्मत नहीं हुई। इसी रास्ते से ग्रामीण अस्पताल, हाट बाजार, सब्जी मंडी और बैंक तक पहुंचते हैं। सैकड़ों बच्चे स्कूल बस, वैन, साइकिल और पैदल चलकर उच्च विद्यालय फतेहपुर और डिग्री कॉलेज फतेहपुर आते-जाते हैं। फतेहपुर और मसलिया प्रखंड के करीब 50 गांवों के लोगों को रोजाना परेशानी होती है। ग्रामीण दयामय मंडल, शिवलाल मंडल, बरुन मंडल, बाबू मंडल, मंटू मंडल, मताल मंडल, बीरबल मंडल, लक्खी दास और सूरज माहरा ने सरकार से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *