Truck driver beaten by police in Gorakhpur – Video | गोरखपुर में ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पीटा-VIDEO: गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने की मारपीट, SDM ने पीड़ित को ही भेजा जेल – Gorakhpur News



गोरखपुर में आधी रात एक ट्रक चालक के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना बांसगांव इलाके के कौड़ीराम चौकी का है। कौड़ीराम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को सरेराह पीटा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो च

.

दरअसल, ट्रक चालक मनोज कुमार, उम्र लगभग 35 साल, आजमगढ़ जिले के थाना तरवा के ग्राम भगवानपुर के रहने वाले हैं। वे रात DCM वाहन पर वाराणसी से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लादकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे। करीब आधी रात को कौड़ीराम बाजार में जैसे ही उनका ट्रक पुलिस बैरिकेडिंग के पास रुका, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना कोई सवाल-जवाब किए चालक को ट्रक से नीचे खींच लिया और बेतों से पीटना शुरू कर दिया।

बचाने की गुहार लगाता रहा मनोज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक चालक मनोज लगातार पुलिस से रहम की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। घटना के बाद उन्हें ट्रक सहित चौकी लाया गया और रातभर हवालात में बंद रखा गया। बताया जा रहा है कि चालक के शरीर पर पिटाई के कई निशान भी हैं, लेकिन थाने स्तर पर मेडिकल जांच की कोई प्रक्रिया नहीं की गई।

रविवार को बांसगांव पुलिस ने मनोज कुमार को धारा 151, 107, 116 के तहत शांति भंग के आरोप में एसडीएम न्यायालय में पेश किया। अधिवक्ता द्वारा जमानत का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद एसडीएम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

स्थानीय लोग बोले – “यह क़ानून नहीं, गुंडागर्दी है”

घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और राहगीरों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि रात में ट्रक रोकना आम बात है, लेकिन बिना किसी अपराध के इस तरह की पिटाई कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। एक दुकानदार ने कहा, “अगर चालक से कुछ पूछताछ करनी थी तो कायदे से किया जाता, ये तो गुंडागर्दी लगती है।”

चौकी के आसपास लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि जांच की जाती है, तो पुलिस की मारपीट की पूरी तस्वीरें सामने आ जाएंगी। फिलहाल पुलिस के किसी अधिकारी ने इस मामले पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *