22 lakh fraud done by showing land in Saharanpur | सहारनपुर में जमीन दिखाकर 22 लाख की ठगी: पीड़ित बोला-20 साल से जानता है आरोपियों को, फर्जी एग्रीमेंट दिखाया, पैसे देने से इनकार किया – Saharanpur News
सहारनपुर में एक युवक को फर्जी बाग की जमीन दिखाकर 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दो लोगों पर अमानत में ख्यानत, धोखाधड़ी और फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपियों को पीड़ित 20 सालों से जानता है। पीड़ित ने बता
.
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर भूकड़ी निवासी गुलफाम पुत्र मौ.अय्यूब ने फर्जी बाग सौदे में 22 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप दिनेश शर्मा व धर्मेंद्र पर लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वो खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। आरोपी दिनेश शर्मा व धर्मेंद्र से उसकी करीब 20 सालों से जान-पहचान है। आरोप है कि 15 अगस्त 2024 को दोनों आरोपियों ने मिर्जापुर पाड़ली थाना क्षेत्र में 85 बीघा का एक बाग दिखाया और कहा कि इस बाग का सौदा उन्होंने मालिकों से कर रखा है। उनके नाम से एग्रीमेंट भी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह जब चाहेंगे, बाग का बैनामा करा देंगे।
पीड़ित ने दोनों आरोपियों पर विश्वास करते हुए नवंबर 2024 को 5 लाख रुपए बयाना दिया। जिनमें 1.25 लाख ऑनलाइन व शेष राशि नकद दी गई। आरोपियों ने बचे हुए भुगतान की मांग रजिस्ट्री के समय करने की बात कही। इसके बाद लगभग तीन महीने बाद दिनेश शर्मा ने दो लाख रुपए और मांगे, जो प्रार्थी ने दे दिए। इसके कुछ दिन बाद दिनेश ने बताया कि एक पार्टी बाग खरीदने आई है। प्रार्थी जब बाग पहुंचा तो पाया कि वहां मौजूद लोग खरीदार नहीं थे, बल्कि आरोपी के परिचित थे और ऐ सब एक षड्यंत्र था।
पीड़ित ने बताया कि इस तरह बहला-फुसलाकर और झूठे भरोसे में रखकर आरोपियों ने कुल 22 लाख रुपए ले लिए। जब नवंबर 2024 में एक असली खरीदार ने एग्रीमेंट की मांग की, तो दिनेश व धर्मेंद्र ने केवल 100 के स्टाम्प पर एक नकली एग्रीमेंट बना कर दे दिया। शक होने पर जब प्रार्थी ने बाग की असली नकल निकलवाई और मालिक अनूप सिंह व अन्य लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने कभी बाग का सौदा न दिनेश से किया न ही धर्मेंद्र से।
पीड़ित ने 5 मार्च 2025 को कुछ लोगों को साथ ले जानकर उनसे मुलाकात की। जहां उन्होंने फर्जी एग्रीमेंट बनवाने की बात स्वीकार की लेकिन दिए गए 22 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।