Bike thief gang exposed in Jaunpur | जौनपुर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, 4 चोरी की बाइक बरामद – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को भंडारी रेलवे कालोनी के पास से पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पकड़े गए आरोपियों में हनी बिंद, गोलू बिंद उर्फ दीपक बिंद और निहाल बिंद उर्फ गोलू बिंद हैं। तीनों आरोपी तुतीपुर ताड़तला, थाना कोतवाली जौनपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इनमें एक सफेद स्कूटी, एक काली स्प्लेंडर प्लस, एक काली पल्सर (UP62AA1124) और एक सुपर स्प्लेंडर (UP 62 BL 7436) शामिल हैं। ये वाहन कोतवाली और कलीचाबाद क्षेत्र से चोरी किए गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) और 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।