Divisional commissioner Roshan Jacob instructions officers lucknow Heatwave | मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अफसरों को दिए निर्देश: गर्मी में प्याऊ, कूलिंग शेल्टर, पेयजल, बिजली और पशु-पक्षियों के लिए हो सभी व्यवस्था – Lucknow News


लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को लू (हीट वेव) की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलों के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की

.

अस्पतालों में हो त्वरित इलाज, शहरों और गांवों में सुनिश्चित हो पेयजल

डॉ. जैकब ने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित मरीजों के इलाज की त्वरित व्यवस्था होनी चाहिए। शहरों में पेयजल आपूर्ति रोस्टर के अनुसार और गांवों में पाइप जल योजनाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएं। हैंडपंप और नलकूप पूरी तरह क्रियाशील रखे जाएं, ताकि किसी क्षेत्र में जल संकट न हो।

प्याऊ और छाया की व्यवस्था हर जगह हो

मंडलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगवाना एक पुण्य कार्य है। नगर निकाय और पंचायतें मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हर प्रमुख स्थान पर पानी और छाया की व्यवस्था हो। गोवंश, श्वान और पक्षियों के लिए भी पानी व दाना की व्यवस्था हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि छोटे बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी रखें और जागरूकता फैलाएं।

कूलिंग शेल्टर, जल छिड़काव और सामाजिक सहभागिता पर जोर

कमिश्नर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि उपयुक्त स्थानों पर अस्थाई कूलिंग शेल्टर बनाए जाएं। बाजारों और मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था हो। सड़कों पर नियमित जल छिड़काव कराया जाए और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग लेने को कहा गया है।

बिजली की अनावश्यक कटौती पर रोक

गर्मी में बिजली आपूर्ति सबसे जरूरी मुद्दा है। कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो। ट्रांसफॉर्मर जलने या बिजली के तार टूटने जैसी तकनीकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।

पशुपक्षियों और वन्यजीवों के लिए हीट वेव एक्शन प्लान लागू

उन्होंने निर्देश दिया कि प्राणी उद्यानों और अभयारण्यों में हीट वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन हो। गोशालाओं में चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि हीट स्ट्रेस से पशुधन और वन्यजीवों की रक्षा की जा सके।

वर्चुअल माध्यम से जोड़े गए सभी जिले

बैठक में मंडल के सभी जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त और अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों की जानकारी दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *