FIR against close aides of Congress state president in Varanasi | वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के करीबियों पर एफआईआर: अजय राय पर केस दर्ज कराने वाले को फेसबुक पर अभद्र शब्द और धमकाने का आरोप – Varanasi News
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू और सुनील राय के खिलाफ फेसबुक पर जानमाल की धमकी देने के आरोप में चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष और कैंट के बंगला नंबर 43-ए
.
प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि गत सात मई को उन्होंने चेतगंज थाने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अजय राय ने राफेल विमान का माखौल उड़ाया था। 18 मई को उन्हें जगतगंज, लहुराबीर स्थित अपने ऑफिस में पता लगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद अजय राय के अराजक किस्म के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू अपने फेसबुक अकाउंट से उनके खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी है।
निखिल राय उर्फ निशू की पोस्ट पर अजय राय के एक अन्य समर्थक सुनील राय भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।सुनील राय उनकी व्यक्तिगत जानकारी और विशेष रूप से आवास का पता फेसबुक पर पोस्ट कर पूछ रहा है। इस संबंध में चेतगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

अजय राय ने पूछा था- ‘राफेल नींबू टांगने के लिए आया है क्या’
अजय राय ने 4 मई को वाराणसी में पत्रकारों से बात की थी। उन्होंने कहा था, जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया था। क्या यह राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार के लोग जानना चाहते हैं, सरकार कब इसका इस्तेमाल करेगी और न्याय मिलेगा। देश के शहीद पूछ रहे हैं कि ये आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आया है या सजाने के लिए आया है। उन्होंने कहा- राफेल कब कार्रवाई करेगा। हम सभी इसके इंतजार में बैठे हैं। हम चाहते हैं कि आतंकवादियों को सख्त जवाब मिलना चाहिए।
पाकिस्तानी चैनल ने प्राइम टाइम में चलाया बयान
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अजय राय के बयान को प्राइम टाइम में चलाया। हेडलाइन में लिखा- राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है। न्यूज एंकर बोल रही थी- भारतीय सियासतदान (नेता) अजय राय ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है। पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।

चेतगंज में ही दर्ज है अजय राय पर केस
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी के चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अजय राय ने हवाई जहाज खिलौने पर नींबू मिर्ची बांधकर राफेल फाइटर प्लेन का मजाक उड़ाया था। उन के खिलाफ राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में शिकायत की थी।
पुलिस ने राय के खिलाफ धारा 107 (1) के तहत शांतिभंग करने, झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें बनाने, प्रकाशित या प्रसारित करने की धारा 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अगर आरोप साबित हुए तो अजय राय को 2 साल तक की कैद हो सकती है। जुर्माना भी कोर्ट लगा सकती है।