The national anthem was just an excuse to trap the neighbors | राष्ट्रगान तो बहाना था, पड़ोसियों को फंसाना था: झूठी शिकायत में राष्ट्रगान का इस्तेमाल, कूलर के झगड़े को बना दिया सांप्रदायिक मुद्दा, FIR दर्ज – Bareilly News


राष्ट्रगान को लेकर एक स्कूल संचालिका ने जो कहानी गढ़ी, उसने न सिर्फ़ पड़ोसियों को कटघरे में खड़ा कर दिया, बल्कि पूरे शहर का माहौल गरमा दिया। दावा किया गया कि राष्ट्रगान से पड़ोसियों की नींद खराब होती है, और वो जन गण मन की जगह मुस्लिम नज़्म की मांग कर

.

राष्ट्रगान करते हुए बच्चे

राष्ट्रगान करते हुए बच्चे

डीएम और एसएसपी से की थी शिकायत

शोभना जाहिद ने इन आरोपों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत की थी। उस वक्त यह मामला मीडिया में सुर्खियों में रहा। खबर सामने आने के बाद एसएसपी ने छह सदस्यीय पुलिस टीम गठित की, जिसने कई दिनों तक मामले की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि शोभना ने पड़ोसियों को फंसाने के इरादे से यह साजिश रची थी।

पढाई करते बच्चे

पढाई करते बच्चे

कूलर के विवाद को दिया सांप्रदायिक रंग

पुलिस जांच में सामने आया कि किला थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास एक पतली गली — जिसकी चौड़ाई महज़ 5 फीट है — में शोभना जाहिद ‘ब्लूमिंग डेल्स स्कूल’ चलाती हैं। यह स्कूल कक्षा आठ तक चलता है। गली बहुत संकरी है और वहीं शोभना ने कूलर रख रखा है, जिससे पड़ोसियों को असुविधा होती है। इसी कूलर को लेकर विवाद हुआ, जिसे शोभना ने सांप्रदायिक रंग देकर राष्ट्रगान का मुद्दा बना दिया।

यही वो स्कूल है जिसको लेकर विवाद है

यही वो स्कूल है जिसको लेकर विवाद है

सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

जांच में सच सामने आने के बाद उप निरीक्षक जुगमेंद्र बालियान की ओर से किला थाने में शोभना जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने FIR में लिखा कि निजी स्वार्थ के लिए शोभना ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाने हेतु अफवाह फैलाई। इस झूठे आरोप से मुस्लिम समुदाय के राष्ट्रभक्तों में रोष है, क्योंकि उनकी राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़े किए गए। पुलिस ने कहा — “राष्ट्रगान हमारे देश का सर्वोच्च गान है। निजी स्वार्थ के लिए इसके नाम पर झूठ फैलाना गैरकानूनी है।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *