A youth died in a road accident in Amethi | अमेठी में सड़क हादसे में युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन दिन बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हुई मौत – Gauriganj News


पूजा मिश्रा | गौरीगंज, अमेठी जिला6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेठी के भादर में एक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पीपरपुर थाना क्षेत्र के नगरडीह निवासी मंगल कश्यप 15 मई को अपने चाचा मनोज कुमार के साथ बाइक से अमेठी से लौट रहे थे। सिंगठी मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में मंगल कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तीन दिन के इलाज के बाद 18 मई को उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता रामतीरथ कश्यप ने अंतिम संस्कार के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पीपरपुर थाना के एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि आरोपी वाहन चालक चंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चंदन कुमार भादर का रहने वाला है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *