Bullying and beating in money transaction | रुपए के लेन देन में दबंगई, मारपीट: प्रयागराज में पीड़ित के घर में घुसकर पिस्तौल तानी, 5.75 लाख रुपए की मांग – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अखिलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी आरपी सिंह ने उनके घर पहुंचकर पिस्तौल तान दी।

घटना 18 मई की सुबह करीब 8:30 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने के लिए पैसे दिए थे। नौकरी का लेटर भी आ गया, लेकिन व्यक्ति ने काम करने से मना कर दिया। अखिलेश ने किस्तों में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया और कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए।

आरोपी आरपी सिंह, जो भदुरा गांव थाना थरवई का रहने वाला है, पीड़ित के घर पहुंचा। उसने पहले फोन पर धमकी दी। फिर घर के बाहर पिस्तौल लहराते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने 3.75 लाख रुपए की मांग की और बाद में वकील के जरिए 5.75 लाख रुपए का नोटिस भी भेजा।

पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी उतराव ने बताया कि मामले की जांच हल्का इंचार्ज दरोगा को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *