Congress’s reaction to Operation Sindoor is worrying | ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया चिंताजनक: भाजपा महासचिव अरुण सिंह बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर भी मांगे थे सबूत – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव| जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने जौनपुर में अहिल्याबाई होल्कर स्मृति संगोष्ठी में शिरकत की।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने जौनपुर में अहिल्याबाई होल्कर स्मृति संगोष्ठी में शिरकत की। उन्होंने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला।मीडिया से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर अरुण सिंह ने कड़ी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की प्रतिक्रियाएं चिंताजनक हैं। सिंह ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब भी कांग्रेस सबूत मांग रही थी।उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।
सेना ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम जाम कर दिया। इस कार्रवाई में 200 आतंकवादी मारे गए और एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया गया। तृणमूल कांग्रेस द्वारा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में युसूफ पठान को न भेजने के सवाल पर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यक्तिगत मतभेदों को दरकिनार करना चाहिए।