encounter in gonda uttar pradesh criminal killed up sog anand police live updates photo video | गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर: थाना प्रभारी का बुलेट प्रूफ जैकेट से बचे, 24 अप्रैल को चोरी में युवक की हत्या में था वांछित – Gonda News


गोंडा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को मार गिराया। भुर्रे के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और बलवे जैसे 48 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह बीते 24 अप्रैल को उमरी गांव में चोरी के दौरान शिवदीन की हत्या कर फरार हो गया था।

मुठभेड़ की सूचना पर खोड़ारे, उमरी और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोनौली गांव मोड़ पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख भुर्रे ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भुर्रे को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया।

2 तस्वीरें देखिए…

घटना स्थल पर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया।

घटना स्थल पर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाए।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाए।

एक लाख का इनामी भुर्रे पासी लंबे समय से पुलिस की आंखों में चुभा हुआ था। एडीजी जोन ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी मौत से इलाके में दहशत तो कम हुई है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है।

मौके से तमंचा और कारतूस बरामद एसपी गोंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ पूरी तरह नियमों के तहत की गई और घटना की विधिवत जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *