Shortage of water in Sharda Sahayak Double Canal | शारदा सहायक डबल नहर में पानी की कमी: अयोध्या में किसानों की धान की नर्सरी और अन्य फसलें खतरे में, लाखों किसान करते हैं सिंचाई – Ayodhya News


अयोध्या4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या के मवई, रूदौली और मिल्कीपुर क्षेत्र के किसान शारदा सहायक डबल नहर में पानी की कमी के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।

इस क्षेत्र के लाखों किसान, जिनकी खेती पूरी तरह नहर की सिंचाई पर निर्भर है, धान की नर्सरी लगाने और मक्का, उर्द व मूंग की फसलों की सिंचाई करने में असमर्थ हैं। ट्यूबवेल जैसी वैकल्पिक सुविधा के अभाव में किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।

किसानों का कहना है कि नहर में पानी की आपूर्ति जूनियर माइनर और गुलाबों तक नहीं पहुंच रही है। वे मांग कर रहे हैं कि यदि हर 7-10 दिन में एक बार भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो जाए, तो उनकी फसलें बर्बाद होने से बच सकती हैं। नहर में पानी की कमी के कारण खेतों में धूल उड़ रही है और गर्मी के मौसम में मवेशियों के लिए भी पानी की किल्लत हो रही है।

इस संबंध में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रमेश यादव ने बताया कि वर्तमान में नहर में 2.30 और 2.20 मीटर गहराई तक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

हालांकि, किसानों का कहना है कि समय पर पानी की आपूर्ति न होने से उनकी फसलों को भारी नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन और सिंचाई विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी मेहनत और फसलें बर्बाद होने से बच सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *