Son dies while going to distribute wedding cards | शादी का कार्ड बाटने जा रहे बेटे की मौत: पिता अस्पातल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस – Risia(Bahraich) News


आशीष कुमार शर्मा | रिसिया(बहराइच), बहराइच4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
थाना मटेरा। - Dainik Bhaskar

थाना मटेरा।

बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। असवा मोहम्मदपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में हरि दयाल की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना सोमवार की देर रात की है। पिता-पुत्र हरि दयाल की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे। हरि दयाल की शादी कुछ ही दिनों में होनी थी। स्थानीय पुलिस ने घायल बहादुर को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी नानपारा भेजा। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मटेरा थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना में शामिल एचएफ डीलक्स वाहन (नंबर यूपी 40 बीई 5329) को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *