A young man died in a road accident in Barabanki | बाराबंकी में सड़क हादसे में युवक की मौत: भंडारे के लिए सामान लाते वक्त अज्ञात वाहन ने मामा-भांजे को कुचला, मामा का इलाज जारी – Harakh (Nawabganj) News


सत्येंद्र कुमार | हरख (नवाबगंज), बाराबंकी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक की फाइल फोटो।

बरेली के जैदपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी राजू के 19 वर्षीय बेटे अमित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को अमित अपने मामा के साथ सफदरगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित जगदीश प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित भंडारे में शामिल होने गया था।

भंडारे में उपयोग होने वाले दोना-पत्तल लेने के लिए वह मामा के साथ बाइक से सफदरगंज गया। वापस लौटते समय शाम करीब 6 बजे अतरौली मोड़ के पास रोड क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में अमित का हाथ कट गया और पैर में फ्रैक्चर हो गया। उनके मामा को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा शुरतेश का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *