Bike collided with Omni van young man going to Mirzapur died | बरेली में सड़क हादसा: ओमनी वैन से टकराई बाइक, मिर्जापुर जा रहे युवक की मौत – Bareilly News
बरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनेटा बलिया निवासी बब्लू (35) के रूप में हुई है।
बब्लू अपने डॉक्टर मित्र से मिलने मिर्जापुर जा रहा था। फिरोजपुर के पास एक तेज रफ्तार ओमनी वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल बब्लू को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार में पत्नी गुड़िया और तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओमनी वैन चालक की तलाश जारी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।