Case of breaking cameras in Muslim dominated area of Varanasi | वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कैमरे तोड़ने का मामला: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दहशत में हिन्दू परिवार – Varanasi News


वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरडीहा में 40 सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया, जिससे क्षेत्र में अशांति और भय का माहौल बन गया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत 5 युवकों ने लाठी-डंडों से मोहल्ले में लगे कैमरों को तोड़ा और कुछ क

.

डीसीपी ने देर रात क्षेत्र का किया भ्रमण

डीसीपी काशी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए देर रात फोर्स के साथ पूरे इलाके का भ्रमण किया। उन गलियों को देखा गया जहां से वह युवक भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे। आसपास के स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। इस पूरे मामले में तीन टीमों का गठन किया है।

अब घटना से जुड़े तीन अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज देखिए

एक युवक के हाथ में डंडा और एक के हाथ में सीसीटीवी दिखाई दे रहा।

एक युवक के हाथ में डंडा और एक के हाथ में सीसीटीवी दिखाई दे रहा।

इसमें एक युवक सीसीटीवी तोड़ते दिखाई दे रहा।

इसमें एक युवक सीसीटीवी तोड़ते दिखाई दे रहा।

इस वीडियो में युवक सीसीटीवी को तोडते हुए कैद हुआ है।

इस वीडियो में युवक सीसीटीवी को तोडते हुए कैद हुआ है।

घटना के वक्त मोहल्ले में पसरा रहा सन्नाटा

यह घटना 18 मई की देर रात करीब 3 बजे की है, जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिना कमीज पहने युवकों का एक समूह मोहल्ले में घुसा और लगातार कई गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाते रहे। जिस कैमरे तक उनकी पहुंच हो सकी, उसे तोड़ा या उखाड़ कर ले गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कैसे युवकों ने किया तांडव।

स्थानीय लोगों ने बताया कैसे युवकों ने किया तांडव।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हुई हिन्दू परिवार में दहशत

स्थानीय अरविंद पटेल ने बताया कि 18 मई की रात 3 बजे के करीब कुछ युवकों ने सभी घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। स्थानीय लोग ऐसी आशंका जता रहे है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। सच क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इस घटना के बाद वहां रहने वाले हिन्दू परिवार के लोगों में ख़ौफ का मंजर है।

IPS ईशान सोनी ने बताया - दो की गिरफ्तारी हो गई है 3 का तलाश जारी है।

IPS ईशान सोनी ने बताया – दो की गिरफ्तारी हो गई है 3 का तलाश जारी है।

3 टीमों का कर दिया गया है गठन

एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए भेलूपुर में तीन टीमों का गठन भी किया गया है। जो कमांड सेंटर के लगे कैमरों से इनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पहचान के बाद सभी अवांछनीय युवकों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है ये युवक शराब के नशे में थे। अभी तक 2 युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *