Fraud in the name of outsourcing jobs | आउटसोर्सिंग नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी: प्रयागराज में युवक ने पैसों के लिए पीड़ित पर तानी पिस्टल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Prayagraj (Allahabad) News
हंडिया4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के थाना उतराव क्षेत्र के रानियाडीह गांव में आउटसोर्सिंग नौकरी के नाम पर पैसों के विवाद में एक युवक ने पिस्टल तान दी। पीड़ित अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी आरपीत सिंह ने रेलवे में आउटसोर्सिंग नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए थे।
आरपीत सिंह अखिलेश के घर पहुंचा और अपने पैसे वापस मांगने लगा। पैसे नहीं मिलने पर उसने अवैध तमंचा निकालकर अखिलेश के सीने पर तान दिया। परिवार के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी से पिस्टल छीन ली। घिर जाने पर आरपीत ने सुलह-समझौते की बात की और अपनी गलती मानते हुए लिखित समझौता किया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की गहनता से जांच करेंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।