Hanuman Beniwal should be treated in Agra’s mental asylum | हनुमान बेनीवाल का आगरा के पागलखाने में हो इलाज: करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- इनकी सदस्य खत्म हो – Agra News
वीरू सिंह ने कहा- इस तरह के लोगों की गिनती पागलों में होती है
आगरा पहुंचे करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप उर्फ वीरू सिंह ने कहा कि राजस्थान के एमपी हनुमान बेनीवाल मानसिक संतुलन खराब है। सोचने समझने की शक्ति खत्म हो चुकी है। इनकी सदस्यता खत्म की जाए। वीरू सिंह ने हनुमान बेनीवाल के बयान को लेकर कहा
.
टीआरपी के लिए करते हैं ऐसे काम वीरू सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों का नाम भी नहीं लेना चाहिए। ऐसे लोग टीआरपी के लिए बयानबाजी करते हैं। आजकल तो वैसे भी करणी सेना जिसके पीछे पड़ती है, वो हीरो बन जाता है। राजपूत जिसकी तरफ गलत नजर से भी देखता है, वो खुद को हीरो समझता है। सभी संविधान में रहकर देश हित की बात करें। ऐसे लोगों पर सरकार एनएसए लगाए। राष्ट्र दोह का मुकदमा हो।
इन पर ध्यान न दो वीरू सिंह ने कहा कि सनातन सभ्यता इसलिए बची है क्योंकि हमार बाप-दादाओं ने मुंडी काटी और कटवाई। वर्ना किसी मस्जिद में बैठकर अल्ला-हू-अकबर कर रहे होते। जाकर पूछिए ऐसे सांसद से जो अब बयान दे रहे हैं। हमारे बाप-दादा की तलवार खड़ी रही, इसलिए देश में हो। गलफहमी का शिकार मत बनिए, हम एबीबीएस डॉक्टर तो नहीं समाज के डॉक्टर हैं। हमें इलाज करना आता है, तुम्हें भी ठीक कर देंगे।