In Noida, the elevated road will be built from Sector-19 and not from DND 30 minutes journey will be completed in 10 minutes, IIT Roorkee will become consulting company | नोएडा में डीएनडी से नहीं सेक्टर-19 से बनेगी एलिवेटेड: 30 मिनट का सफर 10 मिनट में होगा तय, आईआईटी रुढ़की बनेगी सलाहकार कंपनी – Noida (Gautambudh Nagar) News
नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक करते सीईओ लोकेश एम।
दिल्ली से नोएडा के इनर सेक्टर तक जाने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड की प्राथमिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार एलिवेटेड डीएनडी से सेक्टर-57 तक नहीं बल्कि सेक्टर-19 की तरफ रजनीगंधा अंडरपास से करीब 100 मीटर आगे से बनेगी। फिजिबिलिटी रिपोर्ट आईआईटी
.
बता दे 2015 में इस योजना का शिलान्यास किया गया। जिसमें एलिवेटेड डीएनडी से सेक्टर-57 तक बनाने की योजना थी। लेकिन अब एक अन्य कंपनी से प्राधिकरण ने इसकी फिजिबिलिटी चेक कराई। जिसमें वजह सामने आई कि रजनीगंधा अंडरपास और डीएससी रोड पर बने मेट्रो लाइन के ऊपर से एलिवेटेड नहीं बनाई जा सकती। इससे स्ट्रक्चर में खामी आ सकती है। इसलिए रिपोर्ट में एलिवेटेड सेक्टर-19 से सेक्टर-57 तक बनाने को कहा गया। फाइनल फिजिबिलिटी आईआईटी रुढ़की चेक करेगी। 10 मिनट में तय होगा सफर प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टर-19 से सीधे सेक्टर-57 चौराहे तक एलिवेटेड बनने से दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-57, 58, 59 के अलावा 65 और मामूरा और अन्य सेक्टरों के ट्रैफिक स्मूद होगा। उनको रेड लाइट और जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही 30 मिनट का समय 10 मिनट में तय किया जा सकेगा। इस एलिवेटेड के निर्माण में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए जा सकते है। डीपीआर में इसका बजट को बताया जाएगा।
पीक आवर में रहता है जाम सुबह और शाम व्यस्त समय में रजनीगंधा से सेक्टर-12-22-56 तिराहे तक वाहनों का दबाव रहता है। शाम के वक्त तो वाहन रेंगते नजर आते हैं। आने वाले समय में वाहनों का यहां दबाव और भी बढ़ेगा। इस सड़क से शहर के औद्योगिक सेक्टरों के साथ कई आवासीय सेक्टरों को लोग जाते हैं। वहीं गाजियाबाद खासकर खोड़ा और इंदिरापुरम, दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक भी होता है।
नोएडा में प्रस्तावित और बन रही एलिवेटेड
- अगाहपुर से सेक्टर-110 तक एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है मई में शुभारंभ होगा।
- चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण मार्च में शुरू किया गया।
- सेक्टर-94 से एक्सप्रेस वे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।
- एफएनजी के लिए छिजारसी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।