Information about government schemes given on Farmers’ Day | किसान दिवस पर सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी: कानपुर देहात में किसानों की समस्याओं का किया गया समाधान – Kanpur Dehat News


कानपुर देहात2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात के जिला पंचायत सभागार में माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस मनाया गया। उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने कार्यक्रम की शुरुआत की। किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इनमें बीज वितरण, जैविक खेती, पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि यंत्रीकरण योजनाएं शामिल थीं। किसानों को एग्री स्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री कराने की सलाह दी गई।

कृषि वैज्ञानिक खलील खान ने मृदा परीक्षण और हरी खाद के महत्व पर प्रकाश डाला। पशु वैज्ञानिक शशि कान्त ने गर्मियों में मवेशियों की देखभाल के टिप्स दिए। जिला प्रबंधक मनीष सिंह ने पशुधन बीमा योजना की जानकारी साझा की।

ग्राम असुवापुर के किसान ऋषि अग्निहोत्री ने सिंचाई में विद्युत समस्या का मुद्दा उठाया। अधिशासी अभियंता ने इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार ने किसानों को संगठित होकर काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान, मत्स्य, नलकूप विभाग के अधिकारी और 55 से अधिक किसान मौजूद रहे। जिला कृषि अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *