Summer camp started in 49 schools of Sonbhadra | सोनभद्र के 49 स्कूलों में समर कैंप शुरू: 21 मई से 10 जून तक योग, विज्ञान और कला से जुड़ी गतिविधियां होंगी – Sonbhadra News


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोनभद्र के 49 स्कूलों में समर कैंप शुरू। - Dainik Bhaskar

सोनभद्र के 49 स्कूलों में समर कैंप शुरू।

सोनभद्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप की शुरुआत हुई। नगवां क्षेत्र के 49 विद्यालयों में यह कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा।

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा में कैंप का उद्घाटन प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया और ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों को उपलब्ध संसाधनों से कैंप संचालित करने का निर्देश दिया।

तीन सप्ताह के इस कैंप में विभिन्न गतिविधियां होंगी। पहले सप्ताह में योग, फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। दूसरे सप्ताह में बच्चे पर्यावरण, बागवानी और विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगे। अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय एकता, जल संरक्षण, संगीत, रंगमंच और भाषा-गणित की कार्यशालाएं आयोजित होंगी।

ब्लॉक स्काउट मास्टर डॉ बृजेश महादेव के अनुसार, इस कैंप से बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास होगा। साथ ही शिक्षक-विद्यार्थी संबंध मजबूत होंगे और सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी। प्रशिक्षक शिव शंकर और उर्मिला देवी ने बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। जनपद और ब्लॉक स्तर की टीम नियमित रूप से कैंप का निरीक्षण करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *