Tractor-trolley overturned in a pit in Khalilabad | खलीलाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलटी: छत्तीसगढ़ के मजदूर की ट्राली के नीचे दबकर मौत, परिवार में पत्नी और 3 बच्चे – Kahlilabad(Sant Kabir Nagar) News
राजेश कुमार | खलीलाबाद(संत कबीर नगर), संतकबीर नगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संतकबीरनगर के खलीलाबाद में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत हो गई। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के दुल्हीपार गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में 32 वर्षीय अर्जुन निषाद ट्राली के नीचे दब गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अर्जुन छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जनपद के पैसर चौगोही गांव के रहने वाले थे। वह पायलपार स्थित एक ईंट भट्ठे पर अपनी पत्नी, तीन बच्चों और साले के साथ काम करते थे। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब वह परसपुर गांव से मिट्टी लेने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्जुन की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।