A businessman was cheated of Rs 38.70 lakh in Saharanpur | सहारनपुर में कारोबारी से 38.70 लाख की ठगी: क्रशर प्लांट में पार्टनरशिप का झांसा दिया, तीन लोगों के खिलाफ FIR – Saharanpur News



सहारनपुर में क्रशर प्लांट में पार्टनरशिप का झांसा देकर एक कारोबारी से 38 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही

.

दिल्ली रोड स्थित शंकर नगर निवासी अजय कुमार जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात दीपक चौहान निवासी गिल कॉलोनी से हुई थी। दीपक ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां हरिपाल गौतम और संदीप से भी परिचय कराया गया। तीनों ने नूनिहारी में एक स्टोन क्रशर लगाने की योजना बनाई और साझेदारी का प्रस्ताव रखा।

अजय कुमार जैन ने इस परियोजना में निवेश के लिए अपने दो अन्य जानकारों हरप्रीत सिंह गोगिया और तपेश ममगई को भी राजी कर लिया। इसके बाद ‘महालक्ष्मी’ नाम की एक फर्म बनाई गई, जिसके खाते में अजय कुमार ने 18 मार्च से जून 2024 के बीच किश्तों में कुल 38.70 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

पीड़ित का आरोप है कि जसमौर गांव के खसरा नंबर 847/5, 847/6 और 847/7 पर खनन पट्टा भी लिया गया था, जिसके लिए कुल 1.20 करोड़ रुपए जमा कराए जाने थे। अजय कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने त्रिवेणी इंडस्ट्रीज के माध्यम से 70 लाख रुपए की रॉयल्टी की रकम हरिपाल गौतम को दिलाई थी।

बाद में ये रुपए उत्तराखंड स्थित हार्दिक स्टोन क्रेशर के माध्यम से अपने पास रख ली गई। बची 1.64 करोड़ रुपए की रॉयल्टी का भी कोई हिसाब नहीं दिया गया। जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे, तो उन्हें लगातार टाला गया। अजय कुमार जैन का आरोप है कि अब आरोपी क्रेशर बेचकर शहर छोड़ने की फिराक में हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपियों की जांच कर मुकदमा दर्ज करने को कहा। जिसके बाद थाना सदर बाजार में दीपक चौहान, हरिपाल गौतम और संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब जांच करने में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *