Babupurwa police filed a report three days after the video of the fight at Jhakarkati bus stand in Kanpur went viral, Kanpur | बस अड्डे पर पुलिस के सामने मारपीट-VIDEO: पुलिस ने वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करने को ली तहरीर – Kanpur News
बस अड्डे पर पुलिस के सामने होती रही मारपीट।
कानपुर के शहीद मेजर सलमान खान अंतरराज्यीय बस अड्डा (झकरकटी) में पुलिस के सामने मारपीट का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बाबूपुरवा थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। तब पता चला कि ड्राइवर को कुछ लोगों ने पीटा था। मामले में
.
कर्मचारी को दबंगों ने बस अड्डे पर घेरकर था पीटा
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज आजाद नगर के रोडवेज कॉलोनी निवासी पवन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। पवन के मुताबिक 20 मई को वह झकरकटी बस अड्डे पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी जैद युसुफ व युसुफ समेत एक दर्जन युवक किसी बात को लेकर कैंट डिपो के परिचालक व गार्ड से मारपीट कर रहे थे। कर्मचारी के साथ मारपीट होता देख बचाने पहुंचे पवन से भी आरोपितों ने मारपीट की।
इतना ही नहीं आरोापितों ने पुलिस के सामने मारपीट की। हो-हल्ला सुन आरोपितों को पकड़ने के बजाय पुलिस बीच-बचाव कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।