Relief Sitapur Congress MP Rakesh Rathore Lucknow high court bench | कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को राहत: दुष्कर्म मामले में लखनऊ हाईकोर्ट ने ट्रायल पर लगाई रोक, पीड़िता को नोटिस जारी – Lucknow News


लखनऊ40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म मामले में ट्रायल प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने पीड़िता को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई के सप्ताह में होगी।

राठौर की पुनरीक्षण याचिका पर यह आदेश पारित किया गया। अभियुक्त का कहना है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से झूठा फंसाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में घटना के चार वर्ष बाद एफआईआर दर्ज की गई है। राज्य सरकार ने याचिका का विरोध किया है।

पीड़िता ने सीतापुर के कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में मदद का लालच देकर चार सालों तक उनका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में राठौर को जेल भी जाना पड़ा था। बाद में हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका मंजूर हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *