Sitapur DM strict on electricity workers strike | बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सीतापुर डीएम सख्त: पोल और तारों से छेड़छाड़ करने वालों पर होगी FIR – Sitapur News
अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर डीएम बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त।
सीतापुर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीएम अभिषेक आनंद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने खैराबाद, सीतापुर नगर, महोली और अन्य कस्बों में अनियमित बिजली आपूर्ति पर चिंता जताई।
फीडरों की नियमित निगरानी
डीएम ने आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों और लाइनों की तुरंत मरम्मत के आदेश दिए। उन्होंने सभी फीडरों की नियमित निगरानी और उपकरणों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही तकनीकी कर्मचारियों की पर्याप्त तैनाती की बात कही। जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।

डीएम अभिषेक आनंद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
तार या फीडर से छेड़छाड़
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि हड़ताली कर्मचारी अगर बिजली आपूर्ति बाधित करने के लिए पोल, तार या फीडर से छेड़छाड़ करते पाए गए तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करें।