Theft from a closed house in Etah | एटा में बंद मकान से चोरी: मालकिन के बेटी के घर जाने का फायदा उठाकर चोर ले गए एक लाख के जेवर और नकदी – Etah News
नंदकुमार| एटा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा में बंद मकान से चोरी।
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्लारपुर गांव में बुधवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पूर्व अध्यापक स्वर्गीय शिवपाल सिंह की पत्नी किताब श्री के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया।
किताब श्री अपनी बेटी के घर एटा गई हुई थीं। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया। उन्होंने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर घर में रखी अलमारी, तिजोरी और बक्से से नकदी व जेवरात चुरा ले गए।
चोरी की 3 तस्वीरें….



चोरी का पता सुबह तब चला, जब गृहस्वामिनी का बेटा झाड़ू लगाने पहुंचा। उसने घर के टूटे ताले देखे और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पीड़ित परिवार के प्रवीण कुमार ने बताया कि चोरी से करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर के अनुसार घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।