A girl committed suicide by jumping from the fifth floor in Noida She used to live in a room with a young man, suicide note was not found, police is investigating | नोएडा में पांचवी मंजिल से कूदकर युवती ने किया सुसाइड: युवक के साथ कमरे में रहती थी, नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस कर रही पूछताछ – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा में एक युवती ने पांच मंजिल के मकान की छत से कूदकर जान दे दी। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। युवती के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। मृतिका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फेज दो थाने की

.

कमरे पर रहता था युवक थाना प्रभारी ने बताया कि बिजनौर की ममता कुमारी निजी कंपनी में काम करती थीं और नया गांव में किराये का कमरा लेकर रह रही थीं। उनके साथ एक युवक भी रहता था। गुरुवार रात आठ बजे के करीब ममता ने पांचवीं मंजिल की छत से छलांग लगा दी। जिस समय घटना हुई, युवक एक कमरे में कपड़े धुल रहा था। किसी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। जमीन पर पड़ी युवती की सांसें चल रही थीं, ऐसे में लोगों ने तुरंत उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जहां इसे सुसाइड बता रही है, वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही युवती के साथी युवक से पूछताछ करने का दावा कर रही है। युवती के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आशंका है कि मोबाइल से घटना के संबंध में कई अहम जानकारी मिल जाएगी।

एक ही कंपनी में करते काम युवती और युवक एक ही कंपनी में काम करते थे। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों में कोई अनबन या लड़ाई हुई होगी। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *