Application started for Assistant Professor B.Ed Recruitment Exam | असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू: उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से 12 जून तक लिए जाएंगे आनलाइन आवेदन – Prayagraj (Allahabad) News
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से एडेड महाविद्यालयों के लिए बीएड विषय की परीक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन ले रहा है। आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 23 मई शुरू हुई है जो 12 जून तक चलेगी।
.
इसके पूर्व विज्ञापन संख्या 51 के तहत बीएड विषय में लिए गए आवेदन को बीएड की अर्हता NCTE के मानकों पर नहीं होने के कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रद कर दिया गया था। 107 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जानिए, कैसे व कौन कर सकता है आवेदन
इसमें विज्ञापन संख्या 51 की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक एनसीटीई द्वारा निर्धारित अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन शिक्षा सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर देखा जा सकता है।
आवेदन शुल्क 24 मई से जमा किए जा सकेंगे और इसकी अंतिम तिथि 13 जून है। आयोग के सचिव ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 14 जून शाम 5 बजे तक है।
यह था पूरा मामला
दरअसल, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय के 107 पद भी शामिल थे। इसके लिए 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
आवेदन लिए जाने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंजू व 2 अन्य के मामले में 9 दिसंबर 2022 को पारित आदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की अर्हता को एनसीईटी के मानकों के अनुरूप नहीं माना और इसके लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया था।
मामला सुप्रीम कोर्ट गया। अब एक सितंबर 2023 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीएड विषय के 107 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती विज्ञापन जारी किया है। यह प्रक्रिया नए सिरे से होगी।