Ayodhya is at fourth place in the state in making family ID | अयोध्या फैमिली आईडी बनाने में प्रदेश में चौथे स्थान पर: 11 विकास खंडों 51% परिवारों की बनी ID, पहले स्थान पर हमीरपुर – Ayodhya News
अयोध्या प्रदेश में चौथे स्थान पर फैमिली कार्ड बनाने में । प्रतीकात्मक फोटो।
फैमिली आईडी योजना में अयोध्या जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इस योजना के तहत जिले के 11 विकास खंडों की प्रगति रिपोर्ट सामने आई है। योजना पर पिछले सात माह से कार्य तेजी से चल रहा है और इसका उद्देश्य उन परिवारों को एक अद्वितीय पहचान प्रदान करना है,
.
फैमिली आईडी के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने की योजना है। योगी सरकार ने 2023 में फैमिली आईडी (एक परिवार-एक पहचान) योजना शुरू की थी। इसके तहत प्रत्येक परिवार को 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जाती है। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उनका राशन कार्ड नंबर ही उनकी फैमिली आईडी के रूप में काम करता है। वहीं, बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को फेमिलीआईडीडॉटयूपीडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर फैमिली आईडी प्राप्त करनी होती है। अयोध्या में अब तक लाखों परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है। जिला विकास अधिकारी महेंद्र देव पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सभी विकास खंड अधिकारियों को शत-प्रतिशत परिवारों को फैमिली आईडी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। यह योजना शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से वितरित करने में सहायक होगी।
प्रदेश के टॉप चौथ जिले
जिला-प्रतिशत
हमीरपुर-56.74
रामपुर-55.54
फतेहपुर-55.10
अयोध्या-50.91
सोनभद्र-50.85
विकासखंड वार समझिए,कौन चल रहा है आगे विकास* खण्ड-स्वीकृतप्रतिशत
-सोहावल-47.73
-हैरिंगटनगंज-48.87
-मवई-50.98
-तारुन-52.21
-पूराबाजार-52.33
-बीकापुर-52.24
-रूदौली-53.47
-मिल्कीपुर-53.48
-अमानीगंज-54.25
-मसौधा-57.04
-मयबाजार-62.76
46849 लोगों की बन चुकी है फ़ैमिली आईडी
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सात -आठ महीने में 46849 कई फ़ैमिली आईडी बन बन चुकी है। हालांकि अभी 50 फीसदी से अधिक लोग बचे हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत और विकास अधिकारियों को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है। भविष्य में फैमिली आईडी के माध्यम से रोजगार और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रस्तावित है, जिससे यह योजना सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।