Dispute between two parties due to wood falling in the field | खेत में लकड़ी गिरने से दो पक्षों में मारपीट: दबंगों ने दंपति को पीटा, जान से मारने की धमकी देकर फरार – Jalaun News
अनुज कौशिक | जालौन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र में खेत से गिरी लकड़ी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला और उसके पति को जमकर पीट दिया। घटना का वीडियो सामने आया है।
पीड़िता संजय कुमारी पत्नी कमलेश कुमार ने सीओ परमेश्वर प्रसाद को बताया कि 22 मई को तेज आंधी के बाद उनके खेत में खड़े पेड़ की लकड़ी टूटकर गिर गई थी। अगले दिन सुबह जब वह खेत पर पहुंचीं तो गांव का ही एक युवक गोले पुत्र रतीराम लकड़ी उठाकर ले जा रहा था।

संजय कुमारी ने जब गोले को रोका तो बात इतनी बढ़ गई कि गोले, उसकी पत्नी सुनीता, बेटे राघवेंद्र और गोपाल ने पहले गाली-गलौच की और फिर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब महिला का पति बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटा गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
पिटाई की सूचना पर पुलिस ने दंपति का मेडिकल परीक्षण कराया, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है।

संजय कुमारी ने सीओ से तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेंगी।
सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच जारी है। साक्ष्य मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों में दहशत है।