Former BDC shot himself in the head and died in Azamgarh | आजमगढ़ में पूर्व बीडीसी ने मारी सर में गोली मौत: सोशल मीडिया पर पांच लोगों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार जांच में जुटी पुलिस – Azamgarh News


आजमगढ़ में पूर्व बीडीसी सदस्य ने गोली मारकर किया सुसाइड।

आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बघैला निवासी आशिफ शेख उर्फ नौशाद 28 पुत्र आजम ने अपने कमरे में सर में गोली मारकर हत्या कर लिया। गोली चलने की जब आवाज लोगों को सुनाई दिया तब इधर उधर पता करने लगे। कुछ देर बाद पता चला कि आशिफ उर्फ नौशाद ने गोली

.

मृतक का सोशल मीडिया पोस्ट।

मृतक का सोशल मीडिया पोस्ट।

अपने फेसबुक पर लिखा कि मैं आशिफ शेख उर्फ नौशाद पुत्र आजम शेख ने लिखा है कि सम्पति का मालिक मेरे भतीजे होंगे। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत पूर्व कई वर्षो से यह सारे गलत कार्य करता था। जिस कारण हथियार भी रखकर घूमता रहता था। जिसमे सुसंगत धाराओं में जेल भी जा चुका था।

कुछ दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई की थी। जिंदगी और मौत के बीच में छोड़कर चले गये और आशिफ उर्फ नौशाद को एक्सीडेंट का रुप दिखा कर दवा इलाज कराया गया। जिसमें मानसिक तनाव में रहता था। हत्या की सूचना मिलते ही खाने के प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पांच लोगों पर लगाया आरोप

वहीं मृतक नौशाद ने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर किए गए पोस्ट में अपनी हत्या का जिम्मेदार पांच लोगों को माना है। जिनका नाम भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इनमें सहिया बानो पत्नी पत्नी अकरम, अली अहमद, आफताब, दिलशाद और इलताफ को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *