Mother gave a second life to her son | मां ने बेटे को दी दूसरी जिंदगी: किडनी दान कर रच दिया ममता का नया अध्याय,BHU में हुआ आपरेशन – Varanasi News



वाराणसी के कादीपुर की एक 54 वर्षीय मां ने अपने 21 वर्षीय बेटे को जीवनदान देने के लिए अपनी किडनी दान की। बेटे को क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) हो गया था और पिछले एक वर्ष से वह डायलिसिस पर था। मां ही उसकी देखभाल करती थीं और उसी ने बेटे की जान बचाने का संकल

.

BHU में हुआ आपरेशन

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शुक्रवार को सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसमें मां की किडनी बेटे को प्रत्यारोपित की गई। यह अस्पताल का पांचवां सफल प्रत्यारोपण था। सर्जरी लगभग चार घंटे चली और मां-बेटा दोनों अब स्वस्थ हैं।

डाक्टरों की टीम ने मां के ममता को सराहा

इस सर्जरी में प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में प्रो. समीर त्रिवेदी, डॉ. यशस्वी सिंह, डॉ. उज्जवल कुमार, प्रो. शिवेंद्र सिंह और डॉ. अमृता समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शामिल रही। डाक्टर ने कहा यह प्रेम मां-बेटे के रिश्ते की गहराई और मां की ममता की शक्ति को दर्शाती है। समाज में ऐसी मिसालें लोगों को न केवल भावनात्मक रूप से झकझोरती हैं, बल्कि अंगदान जैसे कार्यों के लिए भी प्रेरित करती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *