Police chased and shot gangster Tasleem | पुलिस ने गैंगस्टर तस्लीम को दौड़ाकर पैर में गोली मारी: गाजियाबाद में पहली गौकशी के लिए गोवंश की रेकी करता, बाद में गाड़ी डालकर ले जाता – Ghaziabad News


एनकाउंटर की जानकारी देते एसीपी रितेश त्रिपाठी।

गाजियाबाद के कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात एनकाउंटर में गैंगस्टर तस्लीम को अरेस्ट किया है। जिसके पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी है। चैकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसके बाद घेरा

.

विजयनगर में पुलिस ने की घेराबंदी

गाजियाबाद में कोतवाली थाना पुलिस गुरुवार रात क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विजयनगर सिद्धार्थ विहार की तरफ से विजयनगर फ्लाई ऑवर ब्रिज के ऊपर से मैट्रो स्टेशन की तरफ बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाइक को फ्लाई ऑवर से इको पार्क की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने लगा।

एनकाउंटर में घायल गैंगस्टर तस्लीम

एनकाउंटर में घायल गैंगस्टर तस्लीम

पुलिस को देखकर बाइक छोड़ी और तमंचे से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश का नाम तसलीम पुत्र मोहम्मद सलीम उर्फ लंगडा निवासी हाकीपुर थाना मुरादनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद है।

गौकशी करता है तस्लीम

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि तसलीम पर गैंगस्टर व गौकशी के केस दर्ज हैं। वह अपने साथी के साथ मिलकर रात में सुनसान स्थानों पर गायों की रेकी करता। उसके बाद उन्हें कटान के लिए जाता। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और 700 रुपये भी बरामद किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *