1 killed in collision between car and two bikes | कार और दो बाइकों की टक्कर में 1 की मौत: हाथरस में पति-पत्नी घायल, कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा – Hathras News
हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम को आगरा रोड पर गुरसोटी बंबे के पास सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
की पहचान टिंकू (45) के रूप में हुई। वह आगरा के खंदौली कोतवाली क्षेत्र के गांव वमान गढ़ी का रहने वाला था। टिंकू शटरिंग का काम करता था। वह सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरसंडा में काम करा रहा था। हादसा तब हुआ जब टिंकू बाइक से सादाबाद की ओर आ रहा था। एक कार को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर सूरज कुमार और उनकी पत्नी मनीषा सवार थे। वे अवागढ़ से अपने गांव हरियाणा के पलवल के हसनपुर क्षेत्र के गांव अतुआ जा रहे थे। दोनों अवागढ़ में एक रिश्तेदारी में भाग लेकर वापस लौट रहे थे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया
बाइकों की टक्कर के बाद टिंकू कार की चपेट में आ गया। तीनों घायलों को आगरा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने टिंकू को मृत घोषित कर दिया। सूरज और उसकी पत्नी मनीषा को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।