A young man died in an accident, 3 children including his son and daughter were injured | एक्सीडेंट में युवक की मौत, बेटा-बेटी समेत 3 बच्चे घायल: शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे, अज्ञात वाहन ने रौंदा – Jhansi News



मृतक पप्पू प्रजापति की फाइल फोटो।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके बेटा-बेटी समेत 3 बच्चे घायल है। वो शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक खाई में चली गई।

.

सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। हादसा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में हुआ है।

भांजे के बेटे की शादी में गए थे

मृतक का नाम पप्पू प्रजापति (40) पुत्र नाथूराम था। वह टीकमगढ़ के लिधौरा थाना क्षेत्र के सतगुवां गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि पप्पू खेती किसानी करते थे। उनके भांजे के बेटे की चांदरे गांव में शादी थी। इसलिए पप्पू परिवार के साथ चांदरे गांव गया था। शुक्रवार को वह बाइक से घर लौट रहे थे। साथ में उनका 15 साल का बेटा रूपेश, 17 साल की बेटी मेघा और 11 साल की पोती अंशिका भी थी।

जब वे मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के घुमटा घाट के पास पहुंचे तो पीछे से आकर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। जिनको परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर पप्पू को मृत घोषित कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *