Disclosure of theft in temples | मंदिरों में चोरी का खुलासा: कन्नौज में 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद; 2 अन्य फरार – Kannauj News
विकास अवस्थी | कन्नौज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के 4 मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के 2 मुस्लिम बदमाशों को एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीमों ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से घण्टे व अन्य श्रृंगार का सामान भी बरामद किया है। हालांकि 2 बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी तलाश में दबिश जारी है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव स्थित काली माता मंदिर में 17 फरवरी की रात चोरी हो गई थी। यहां से चोरों ने दानपात्र, आभूषण और घण्टे चोरी कर लिए थे। जिसको लेकर मढ़पुरा निवासी आलोक कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसी तरह 25 मार्च की रात गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर अनौगी गांव के काली माता मंदिर में चोरी हो गई थी। जिसको लेकर महेंद्र सिंह बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मन्दिर में 15 मई की रात दोबारा चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और देवी मां के आभूषण, घण्टे समेत तमाम सामान चोरी कर लिया था। इस मामले की एफआईआर महेंद्र सिंह बघेल ने दर्ज कराई थी।
जबकि 3 मई की रात गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सियरमऊ गांव स्थित सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में चोरी हुई थी। जहां से चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और कैश समेत तमाम कीमती सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में सियरमऊ गांव निवासी अशोक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
चोरी की इन सभी वारदातों के खुलासे के लिए एसपी बिनोद कुमार ने एसओजी और सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी दी थी। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस की मदद से दोनों टीमों ने मन्दिर में चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नसीम उर्फ नसीमुद्दीन पुत्र आशिक अली निवासी गरीबपुरवा जिला हरदोई और सगीर पुत्र शफीक खां निवासी मोहल्ला इदरीशगंज मस्जिद वाली गली जिला हरदोई बताया।
दो चोरों की पुलिस कर रही तलाश
पकड़े गए चोरों से पूछताछ में आशिक अली निवासी गरीबपुरवा हरदोई और पंकज पटेल निवासी ख़बरामऊ थाना तालग्राम जिला कन्नौज के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों बदमाश नसीम और सगीर ने बताया कि पंकज पटेल से उनकी गहरी दोस्ती है। उसी ने उन्हें मन्दिर दिखाए और चोरी करने के लिए कहा। मन्दिर में चोरी किए गए आभूषण को बेचने की जिम्मेदारी आशिक अली की है। जब वह पकड़ा जाएगा, तभी पता चल सकेगा कि चोरी का माल उसने कहां बेचा है।