Leopard attacked a farmer in Lakhimpur | लखीमपुर में तेदुए ने किया किसान पर हमला: गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था किसान, जिला अस्पताल रेफर – Bijua(Lakhimpur Kheri) News
नागेन्द्र प्रताप शुक्ला | बिजुआ, लखीमपुर-खीरी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायल किसान का जारी उपचार।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला वनरेंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। घटना घनापुरवा गांव के पास की है, जहां खेत में पानी लगा रहे 38 वर्षीय किसान नन्हे लाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने मारा झपट्टा
नन्हे लाल, ग्राम पंचायत रुद्रपुर गुलरिया के मजरा घनापुरवा के निवासी हैं। शनिवार सुबह वह जंगलीनाथ निवासी हरिओम सिंह के मोटर के पास अपने गन्ने के खेत में पानी लगा रहे थे। तभी झाड़ियों से अचानक तेंदुआ निकला और उन पर झपट पड़ा।
जिला अस्पताल रेफर
किसान की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद ओम नारायण सिंह जंगलीनाथ तुरंत दौड़े और नन्हे लाल को तेंदुए से बचाया। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। घायल किसान को पहले बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।ॉ