Murder due to old enmity in Sitapur | सीतापुर में पुरानी रंजिश में हत्या: घर के बाहर बैठे व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला, बचाने आए बेटे को भी पीटा – Sitapur News
अभिषेक सिंह | सीतापुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या।
सीतापुर के तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकर नगर में शनिवार शाम एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उमेश कुमार (40) अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान गांव के गोपी, शिवम, सुजीत और सोमवती ने उन पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उमेश को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीटा। उन पर बांके से भी वार किया गया। पिता को बचाने आए 14 वर्षीय गौरव को भी आरोपियों ने पीट दिया। दोनों घायलों को लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई सरवन कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। सूचना मिलते ही लहरपुर कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तालगांव पुलिस उपनिरीक्षक नूर अहमद ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।