Stolen coal is being used in brick kilns of Ranhat | चोरी का कोयला रनहत के ईंट भट्टों में खपा रहे – Balrampur News



.

ग्राम पंचायत रनहत में इन दिनों चोरी का कोयला बड़े पैमाने पर ईंट भट्‌ठों में खपाया जा रहा है। अवैध रेत खनन के बाद अब कोयला तस्करी का यह नया मामला सामने आया है, जिसमें प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रनहत गांव के जंगल किनारे के दो बड़े ईंट भट्‌ठों में चोरी का कोयला लाकर खपाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इन भट्‌ठों में लगातार कोयले की आपूर्ति की जा रही है। यह कोयला आसपास के जिलों से चोरी कर लाया जा रहा है और ग्राम पंचायत लिलोटी व डुमरखोला होते हुए रनहत तक पहुंचाया जाता है पर जिला प्रशासन इस गंभीर मामले की अनदेखी कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के अवैध कारोबार पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर रोक लगाई जा सके।

मामले की जांच के बाद करेंगे कार्रवाई: कलेक्टर कलेक्टर बलरामपुर राजेंद्र कुमार कटरा ने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा है। यह क्षेत्र सेंचुरी अंतर्गत आता है और सूरजपुर जिले की सीमा के पास स्थित है। कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *